Sunday, 3 November 2019

ISDN

ISDN 

DSL (refer to ch- 32), के कनेक्शन को लेने में modem  dependency की  problem  को solve  करने के लिए
1988 में ISDN लाया गया | जिसका मकसद हाई डाटा रेट्स को  कम किम्मत पे प्राप्त करना है |

ISDN का पूरा नाम "Integreted Service Digital Network " है | जिसमे सारी service जैसे : voice ,video ,image  ,data and other internet service प्रदान की जाती है |

इसमे digital signal ट्रांसफर करने के लिए copper wire(twisted pair ) की line टेलीफोन सिस्टम पे अलग से लगाई जाती हे|
digital signal transfer होने के कारण modem की dependency को ख़त्म कर दिया |

ISDN  दो प्रकार के होते है :-

1. BRI (Basic Rate Interface)
2. PRI (Primary Rate Interface)

BRI का उपयोग घरो में कनेक्शन के लिए किया जाता है | BRI में 3 channel होते है |
2 channel का नाम B
and
1 channel का नाम  D होता है |
BRI


प्रत्येक दोनों B channel पे डाटा 64 kbps से डाटा send and receive करने के लिए एक ट्रांसमिशन लाइन प्रोवाइड करती है |

D channel का काम signal एंड function को control करना है | इसकी डाटा transmission rate 16kbps होती है |
PRI 

PRI का use ऑफिस में internet  कनेक्शन के लिए किया जाता है |
इसमे 24 channel  होते है , जिसमे 23 चैनल का नाम , B channel और 1 channel का नाम D channel होता है|
प्रत्येक B channel पे तथा  D channel पे , डाटा 64  kbps से ट्रांसफर होता है |

PRI


काफी बड़े बड़े ऑफिसों में private connection के लिए PRI का use किया जाता है |

One Word:

1. Digital transmission of voice, video, data, and services over the traditional circuits of the PSTN.
Ans. ISDN


Question/Answer
1. What is ISDN? Elaborate upon its services.

MCQ:
1. Integrated Services for Digital Network (ISDN) is a set of communication standards for simultaneous digital transmission of:
A) voice
B) video
C) data
D) All of the above

ISDN PRI has how many channels ?
 (A) 22B+1D
 (B) 23B +1D (
C) 24B+1D (
D) 25B+1D

True/False
1. ISDN prescribes two levels of service – BRI and PRI

No comments:

Post a Comment

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...