Thursday 31 October 2019

Bandwidth,Broadband,Baseband

Bandwidth:

Bandwidth से अर्थ है , की  समय पे किस दर (speed ) से data , transmission line पे ट्रांसफर हो रहा है  |
for eg 100 Kbps

Broadband :
Broadband  इंटरनेट कनेक्शन होता  है | connection establish करने के लिए coaxial cable ,twisted pair या fiber optics wire का use किया जाता है तथा इन connected wire के ऊपर से बिभिन्न प्रकार के signals और traffic को , analog form में  transmit किया  जा सकता  है |

Broadband  में data  send करने और recieve करने के लिए दो अलग अलग चैनल या वायर होते है |

multiple channel पे traffic को manage या control करने के लिए FDM technique का use किया जाता है |

इसका उपयोग long distance में किया जाता है |

यह bus और tree topology में ज्यादा suitable रहता है |

यह कनेक्शन dial -up कनेक्शन से कई गुना fast होता है |


Baseband :
 Baseband connection में  electric signal या light के जरिये digital  signal transmit किये जाते  |
(पर अधिकांशतः digital signal ही transmit किये जाते है |

Baseband में data send और receive करने के लिए एक ही cable या connection का use किया  जाता है |
एक ही चैनल पे multiple signal transmit करने के लिए TDM technique का use किया  जाता है |

इसका उपयोग short  distance में किया जाता है |

यह bus topology में ज्यादा suitable रहता है |

Bit rate :
Bit rate यानि एक निश्चित समय (जैसे प्रति सेकंड ) में कितनी बिट ट्रांसफर हो रही है , बिट रेट कहलाता है |

Baud Rate :
Baud Rate यानी, एक  निश्चित समय (प्रति सेकंड ) में कितनी बार signal या symbol (voltage ,frequency and phase ) change  हो रहे है |





1. Baud means
A) The number of bits transmitted per unit time
B) The number of bytes transmitted per unit time
C) The rate at which the signal changes
D) None of the above

True/False
1. Bandwidth refers to the capacity of the communications line.

Wednesday 30 October 2019

Cryptography

Cryptography 

क्रिप्टोग्राफ़ी एक ऐसी प्रक्रिया हे , जिसके द्वारा डाटा को securely  ट्रांसफर किया जाता है |
इस प्रक्रिया को दो  भागो में बात जाता है |
1. encryption
2 decryption

encryption में ओरिजिनल डाटा किसी और फॉर्म में बदलजाता हे | या यह कह सकते है की एनकोडेड हो जाता है |
जैसे :

A फ्रेंड ने अपने B  फ्रेंड को hello मैसेज securely भेजना है , तब hello  मैसेज ट्रांसमिट होनेय के पहले किसी और तरह कोडेड हो जायेगा जैसे
hello = gfmmp (h +1=g ,e +1 =f ,l +1 = m ,o +1 =p  )  में कन्वर्ट हो जायेगा और अब ट्रांसफर होगा

इस प्रक्रिया को encryption कहते है , जिसमे ओरिजिनल टेक्स्ट किसी और फॉर्म में कन्वर्ट हो जाता है |

original डाटा यानि "hello" ,plaintext  कहलायेगा , और कोडेड message "gfmmp" को cipertext खा जाता है |

cryptography 



क्रिप्टोग्राफ़ी में दो प्रकार की के का उपयोग किया जाता है :
1. Public (Public key का अर्थ एक ऐसी key  जो सबको पता होती है |
जैसे आपकी email की user id .)



2. Private (private key का अर्थ एक ऐसी key जो पर्सनल होती है, यानि सिर्फ खुद को ही पता होती है , ऐसी key, private  key कहलाती है |
जैसे  आपकी email id का password.)

Public Key Cryptography
a. public  key cryptography  में RSA algorithm का उपयोग किया जाता है |
b. Public Key  Asymmetrical  होती हे , अर्थात दोनों party अपनी अपनी, Public key और स्बयं की निजी (secret )key का use करती है |
c. Public Key , public द्वारा ही बनाई जाती है |
d. Public key,  encrypt /decrypt करने की process slow होती है |
e. यह process public key encryption भी कहलाती है |

Private Key Cryptography 

a. Private Key , Public key  की तुलना में बहुत fast होती है |
b. Private key , symmetrical होती है | अर्थात एक ही secret key दोनों party , share और use होती है |
c. अतः दोनों party को documents share करने से पहले secret key, share करना जरुरी है |
d Private key पूरी तरह secret यानि private  होती है , यानि सिर्फ दो party के बीच ही share की जाती है |

Public Key Infrastructure(PKI):
PKI(Public Key  Infrastructure ) एक standard या policy हे जो की digital certificate प्रदान किया जाता है|

 अर्थात PKI का उद्द्येश digital certificate को create , manage तथा distribute करना है | जिससे सम्बेदंशील information सुरक्षित तरीके  से एक स्थान से दूसरे स्थान पे पहुंचाई जा सके |
Digital Certificate से सीधा सीधा तात्पर्य  asymmetric cryptography (public key and Private Key ) हे|

PKI  में 3 सर्विस service  मौजूद है :
  1. Message Digest (Integrity )
  2. Digital  Signature (Non  Reputation )and 
  3. Encryption Services (Confidentiality )
इन 3 service को enable करने के लिए आपको digital certificate  चाहिए | 
आइये जानते है digital certificate हे क्या ?

digital  certificate , small size की files है ,जो की किसी application जैसे notepad आदि का use करके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पे आसानी से save  हो जाती है | 

digital certificate का extension (.cer ) होता है |  digital certificate का मुख्य कार्य user और public key के मध्य relation establish करना | अतः digital certificate में २ component का होना अनिवार्य है :
a. User Name 
b . user की public Key 

digital certificate किसी  trusted party के द्वारा ही issue किया जा सकता है | जो की digital certificate में user  name ,public key ,validity date  तथा issue karne बाली party का नाम होता है |

Advantages :
1. Fraud के chance बहुत काम होजाते है |
2.Confidentiality feature या   Privacy के कारण unauthorized person , data access नहीं कर सकता |
3. Integrity के feature के कारण यह भरोसा दिलाता है की , electronic communication के दौरान कोई धोका नहीं हुआ है |
4. Non-Reputation , feature के कारण sender, data send करने के बाद तथा   receiver  , data receive के बाद deny नहीं कर सकता |

Disadvantage :
1. यह scalable नहीं  होती है | 
2. computer की speed कम  हो जाती  है | 




Question:
1. Private Key Vs Public Key Encryption
2. Explain the Public Key Cryptosystem.
3. What is cryptography ? Explain the difference between Private Key Cryptography and Public Key Cryptography
4. What is encryption? What are encryption schemes? Explain the difference between Private Key Cryptography and Public Key Cryptography.

Fill in the blank :
1. ________ is cryptography in which a pair of keys is used to encrypt and decrypt a message so that it arrives securely
Ans Asymmetric Cryptography or  Public key cryptography .

One Word:

1. The process of encoding messages or information in such a way that only authorized parties can read it.
Ans. Encryption

True/False
True/False 

1. RSA is a public key cryptographic algorithm. In case one loses the private key, it is possible to reconstruct it from the public key.
False

2. Alice uses her private key to authenticate herself to Bob.
True

Secure shell :

Secure shell : 

secure shell को SSH  के नाम से भी जाना जाता है | SSH एक protocol है जिसकी मदद से आप remote computer पे securely data transfer कर सकते हो 

SSH securely data को transfer करने के लिए Public Key cryptography का use करती है 

जिसमे data को encrypt करने के लिए Public Key और data को decrypt करने के लिए Private key का use किया जाता 
है 
SSH को SSH communication security ltd. ने बीकसीत किया था 



Address Resolution Protocol(ARP):

Address Resolution Protocol(ARP):

ARP को जानने के लिए OSI Model (OSI Model के बारे में जानने के लिए  लिंक पे क्लिक करे ) के बारे में जानना जरुरी है 

Address Resolution Protocol , का कार्य IP Address और MAC Address  को match कराना है 

IP Address और MAC Address को match करने की  जरुरत क्यों होती है 

जब sender किसी message को receiver को send करता है तो sender computer , message के साथ IP  address को attach करता है क्यौकी sender से receiver के बीच data travel करने के लिए OSI Model की 3rd  layer , यानी  network layer का use करता है और network layer में IP address के द्वारा ही computer आपस में communicate कर सकते है|  

Receiver के network यानि LAN में  data  पहुचने के बाद अब particular client computer पे data पहुचने के लिए OSI Model  की 2nd   layer  यानि data link layer की जरुरत पड़ती है | data link layer में data receiver computer पे पहुचने के लिए  MAC Address की जरुरत होती है 

अत: receiver computer पे data receive  हौने के लिए  ARP Protocol का use किया जाता है 
क्यौकी ARP Protocol के द्वारा IP address और MAC address को match कराया जाता है 




Symmetric and Asymmetric Communication

Symmetric and Asymmetric Communication

Symmetric Communication;-
Symmetric Communication में दोनों डिवाइस की डाटा send and receive करने की  speed समान होती है |

Asymmetric Communication;-

Asymmetric Communication में दोनों डिवाइस की डाटा send and receive करने की  speed समान नहीं  होती है | 

Monday 21 October 2019

Asynchronous and Synchronous Data Transfer

Synchronous Data Transfer:

Synchronous Data Transfer में data block या frame के रूप में continuous form में transmit होता है | यह full duplex ,  mode में कार्य करता है | इसमें electronic clock भी work करती है , अतः real time कम्युनिकाशनके लिए इसका उपयोग ज्यादा किया जाता है | 

यह asynchronous transmission की तुलना में ज्यादा reliable होता है |  

Asynchronous Data Communication :

Asynchronous data communication में data ,  byte या character के रूप में data transfer किया जाता है |  इसमें message के साथ एक start और stop bit लगा दी जाती है | 


Differentiate between asynchronous and synchronous communication.
Ans .

Synchronous transmission
Asynchronous transmission
In Synchronous transmission, Data is sent in form of blocks or frames.
In asynchronous transmission, Data is sent in form of byte or character.
Synchronous transmission is fast.
Asynchronous transmission is slow.
Synchronous transmission is costly.
Asynchronous transmission economical.
In Synchronous transmission, time interval of transmission is constant
In asynchronous transmission, time interval of transmission is not constant, it is random.
In Synchronous transmission, There is no gap present between data.
In asynchronous transmission, There is present gap between data.

SONET:

SONET का पूरा नाम Synchronous Optical Network  होता है |  SONET , ANSII द्वारा बनाया गया  product है , जिसमे  optical fiber cable का उपयोग किया जाता है |

fiber optic cable में  LED या laser  light का use करके , आप लम्बी दूरी पे भी , large volume में data transfer कर सकते हो |

Sunday 20 October 2019

FDDI

FDDI

FDDI का पूरा नाम "फाइबर डिस्ट्रिब्यूटेड डाटा इंटरफ़ेस " है |

यह OSI और ANSII के standards पे कार्य करती है |


FDDI में फाइबर ऑप्टिक्स केबल का उपयोग करके  "डबल रिंग टोपोलॉजी " त्यार की जाती है |


इस double ring  टोपोलॉजी के द्वारा , 2 या 2 से अधिक LAN को लम्बी दूरी  ( 200 k.m  या 124  miles से भी अधिक  )पर  पूरे शहर  के नेटवर्क या कई शहरों के network को आपस में  इंटरकनेक्ट  करने के लिए किया जाता है |

आज के समय में FDDI ring cable (फाइबर ऑप्टिक्स केबल )का उपयोग Wide Area Network की backbone के रूप में किया जाता है | इसलिए FDDI  केबल को network backbone भी कहा जाता है |

FDDI में data transmission rate 100 mbps तक होती है |

FDDI   token ring protocol के आधार पे कार्य करता है | अतः डाटा ट्रांसमिशन टोकन पासिंग के द्वारा किया जाता है |

टोकन fix timming द्वारा सेट किया जाता है |

FDDI   IEEE 802.4 basis standards .




FDDI 
डबल रिंग टोपोलॉजी से फायदा यह है की यदि एक रिंग खराब हो जाये तो दूसरी रिंग के द्वारा कार्य करना शुरू कर देती  हे | क्युकी दूसरी रिंग बैकअप के purpose  से use की जाती हे |


FDDI -II  

FDDI -II  version में सर्किट स्वीचिंग तकनीक द्वारा voice एंड video सिगनल्स  भेजने की क्षमता को जोड़ दिया गया है  |

अभी के समय में , FDDI का उपयोग  SONET (Synchronous Optical Network )  को develop  करने के लिए किया जा रहा है |

Question :

FDDI को बिस्तर पुर्बक बताइये |

Fill in the blank:
Ans. FDDI is a ________.
Ans Ring Network


Which topology is used by FDDI ?
 (A) Bus Topology
 (B) Ring Topology
 (C) Dual Ring Topology
 (D) Mesh Topology




Tuesday 15 October 2019

Network Topology

Topology:

आपका कम्प्यूटर नेटवर्क किस  structure के  आधार पे कनेक्टेड है , टोपोलॉजी कहलाता है |
यानि टोपोलॉजी एक तरीका है , जिसके आधार पे आप कंप्यूटर को आपस में बिभिन्न प्रकार से  कनेक्ट करके नेटवर्क त्यार करते है |

टोपोलॉजी 5  प्रकार की होती है :-
1. Bus
Bus Topology में एक ही wire से सारे कंप्यूटर आपस में कनेक्ट रहते है |
wire के दो टर्मिनेटर  होते  हे , start  एंड end  टर्मिनेटर  |
Bus Topology 

Bus Topology diagram में c1 ,c2 and c3  , तीन client computer है  और दो terminator होते है जो की एक वायर(communication line ) से जुड़े हुए होते है |

यह communication line ही bus कहलाती है |यह कम्युनिकेटिव लाइन half duplex  mechanism पे  कार्य करती है |  तथा communication line से  जुड़े हुए सभी  client computer को host या workstation computer कहा जाता है |

साथ ही दो terminator (start and end terminator ) होने के कारण bus topology को closed path loop भी कहते है |

Bus Topology architecture को Ethernet भी कहते है , इसलिए इस architecture में  CSMA/CD जैसी technique का इस्तेमाल किया जाता है |

किसी भी एक computer  से दूसरे computer पे data भेजने के लिए MAC Address का use  किया जाता है |

Advantage :
1. Implement करना easy और सस्ता  होता है |
2. Temporary network establish करने के लिए बहुत suitable है |
3. किसी एक computer के खराब हो जाने से पूरे network architecture पे कोई फर्क नहीं पड़ता |

Disadvantage :
1. Administrate या troubleshoot करना बहुत difficult होता है |
2. यदि communication line खराब हो जाये तो पूरा नेटवर्क खराब हो जाता है |
3. Security बहुत कम होती है |
4. किसी एक virus के कारण पूरा network खराब हो जाता है |
5. closed path loop होने के कारण data signals को start terminator से end terminator तक travel करना होता है , जिससे collision problem होती है |
6. आज के समय में यह technique , out of date हो गयी है |


2. Star

Star Topology एक common प्रकार की टोपोलॉजी है | जिसमे सभी कम्प्यूटरों को आपस में एक centralize device (hub या switch ) द्वारा कनेक्ट  किया जाता है | इस arrangement में centralized device  router की तरह message को एक computer से दूसरे computer  पे transfer करने का कार्य करता है |


Star  Topology


Advantage of Star Topology :
1. Large geographical area में भी आसानी से implement हो जाता है |
2. quick setup होने  के कारण temporary network connection में star topology का use किया जाता है |
3. प्रत्येक computer device का निजी cable से कनेक्शन होने के कारण , collision problem नहीं होती |
4. Centralized device (hub ,switch ) में security implement भी कर सकते है|
5. यदि कोई एक computer काम करना भी बंद करदे तब भी , network में connected  बाकी के computer पे कोई फर्क नहीं पढ़ता |

Disadvantage 
1 प्रत्येक cntralized device से .Limited computer ही attach कर सकते हो | क्युकी उतने ही computer attach होंगे जीतने hub या switch में port available है |
2. Central system के fail होने से पूरा network ही down हो जायेगा |
3. Data Transmission speed , transmission media के ऊपर निर्भर करेगी |


3. Ring or Circular

Ring टोपोलॉजी में प्रत्येक computer अपने पास के दो अन्य computer से कनेक्ट होता है |
Ring Topology में data transmission unidirectional होता है , यानि या तो data  का transmission clockwise direction में होगा या फिर anti -clockwise direction में होगा |

मानलीजिए , 10 computer का एक network है | अब दूसरे नंबर के computer को पांचवे नंबर के computer पे data transmission करना है तो data पहले तीसरे नंबर के कंप्यूटर पे जायेगा , फिर चौथे फिर आखरी में पांचवे computer पे जाके receive होगा |

यह data बिपरीत दिशा में भी travel कर सकता है , जैसे दूसरे नंबर का कंप्यूटर data पहले एक नंबर computer को देगा फिर एक नंबर कंप्यूटर data को 10 नंबर computer को देगा , फिर 10 नंबर computer 9 नंबर कंप्यूटर पे डाटा देगा , और इस प्रकार serially data transmit होते होतेlast  में पांचवे नंबर के computer पे पहुंचेगा |

इसी कारण Ring Topology में data transmission slow होता  है |क्युकी data को कई computer station से होकर गुजरना पड़ता है |

Advantage 
1. सभी workstation data access कर सकते है |
2. सभी workstation data receive and send कर सकते है |
3. coaxial cable का उपयोग करने से data transmission rate,  fast की जा सकती है |
4. प्रत्येक node repeater की तरह कार्य करता है |

Disadvantage :
1. अन्य topology की तुलना में costly पडती है |
2. एक computer workstation के fail  होने से पूरा नेटवर्क fail  हो जाता है |
3. cable ring के fail होने पर भी पूरा network fail हो जाता है  |



Ring Topology 


4 Mesh

Mesh Topology में network में मौजूद सभी computer आपस में सभी computer से point to point कनेक्ट होते है |

प्रत्येक computer router की तरह act करता है |
Mesh Topology दो प्रकार की होती है :
1. Fully Connected Mesh Topology .
2.  Partially Connected Mesh Topology.

1. Fully Connected Mesh Topology:
Mesh Topology को ही , Fully Connected Mesh Topology कहते है | इसमे सभी कंप्यूटर आपस में fully connected graph की तरह connect होते है |

2.  Partially Connected Mesh Topology. 

इस topology में कुछ ही computer आपस में सभी computer से connect होते है |

Advantage : 

1. प्रत्येक cable अपना खुद का data load , carry करते हुए data transmit करती है |
2. बहुत मजबूत टोपोलॉजी है |
3. आसानी से fault को पहचाना जा सकता है |
4. Security and privacy को  provide करता है |

Disadvantage :
1. installation and configuration process , बहुत कठीन होती है |
2. बहुत अधिक मात्रा में wire cable का उपयोग किया जाता है , जिससे wiring की cost बढ़ जाती है |





Mesh Topology 


5. Tree
Tree Topology , Star Topology and Bus Topology का combination  होता है |
Tree  Topology 

Advantage :

1. आप आसानी से नेटवर्क को बढ़ा सकते है |
2. सभी star topology central line से connect रहती है |
3. आसानी से fault को detect and correct किया जा सकता है |

Disadvantage 
1. बहुत ज्यादा wire cable की आव्यशकता होती है |
2. यदि common central line ब्रेक हो गई तो , संपूर्ण network fail हो जाता है |


Fill in the blank:

1. In a ________ topology, if there are n devices in a network, each device has n-1 ports for cables.
Ans Mesh.

True /false :
1. In the ring topology, the network consists of a set of repeaters joined by point-to-point links in a closed loop
True

Question:
1. Difference between star and bus topology
2. Explain in brief: Bus, Star and Ring Network Topologies
3. What is the network topology? What are the different types of network topology? Discuss Mesh topology.

MCQ:
1. The topology with highest reliability is?
A) Bus topology
B) Star topology
 C) Ring Topology
 D) Mesh Topology

One Word:
1. Number of links to connect n nodes in a fully connected mesh topology is ________.
Ans. n(n-1)/2

2. Network topology is also referred as .....
Ans. Network Architecture

3. ________ topology can be considered as an extension to BUS topology.
Ans. Tree Topology

Monday 14 October 2019

Protocol

Protocol 

"नियमो के समूह " (set of rules ) को प्रोटोकॉल कहा जाता है |

जिस प्रकार किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आप नियम बढ़ रूप से कार्य करते है | ठीक उसी प्रकार इंटरनेट में डाटा ट्रांसफर करने के लिए कुछ नियमों का समूह बनाया गया है , प्रोटोकॉल कहलाता है |

इंटरनेट पे communication करने के लिए कुछ ख़ास प्रोटोकॉल नीचे लिखे जा रहे हे:

1. HTTP:

HTTP का पूरा नाम "हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल " है |

तथा ऐसे टेक्स्ट जिनसे पेज लिंक होते है , और क्लिक करते ही ओपन हो जाते है , हाइपर टेक्स्ट कहलाते है , और लिंक हाइपरलिंक कहलाती है |

उदहारण के लिए यदि आप गूगल पे फेसबुक की request भेजते हो तब गूगल आपको कई सरे ब्लू कलर के टेक्स्ट दिखाता है , जिनपे आप क्लिक करते हो|

और क्लिक करते ही वेब पेज ओपन हो जाता हे |

इसका अर्थ यह है , कि  जिस टेक्स्ट पे आप क्लिक कर रहे हो उससे कोई न कोई पेज लिंक हे , जो ओपन हो रहा हे |

अतः  ऐसे टेक्स्ट जो क्लिक होते ही अपने से कनेक्ट पेज को ओपन कर देते है , हाइपर टेक्स्ट कहलाते है |

और यह कनेक्शन HTTP के द्वारा ही होता है |

अतः  HTTP कनेक्शन को प्रोवाइड  करने के लिए उपयोग में आता  है |

HTTP application layer पे  कार्य करती हे |

HTTP पोर्ट नंबर  80 पे कार्य करता है |


2. HTTPs 

HTTPs  सिक्योर कनेक्शन प्रोवाइड करता है |


3. FTP 


FTP  का पूरा नाम "फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल" है |जिसके द्वारा आप connection को control करते हुए , अपना data transfer कर सकते है | यानि file transfer कर सकते है |

अत : FTP का use बड़ी बड़ी file को send और receive करने में किया जाता है |


FTP का dafault port 20,21  होता है|

यदि आप कोई website बनाते है , और चाहते है की internet द्वारा सब user आपकी website को देख सके , तो आपको  अपनी website को server पे जाके host करना होगा |

अपनी website को server पे host यानि server पे upload करने की प्रक्रिया web hosting कहलाती है |

अत: file upload करने के लिए website प्रबंधक के पास  FTP client का होना आव्यशक है  |

FTP client एप्लीकेशन होने के कारण आप अपनी file को future में भी कभी जरुरत पड़ने पर edit, copy, rename, आदि कर सकते है |


और साथ ही कोई user आपके द्वारा upload की गई file को download करना चाहता है तब भी FTP client का होना आव्यशक  है |

इसलिए कह सकते है की FTP client एक ऐसा software है , जो server और client computer के बीच connection establish करता है |

FTP client  computer और server के बीच secure connection यानि securely file transfer करने के लिए encryption technique का use कर
ता है |


MCQ:
1. FTP is
A) Server side encryption protocol
 B) Control connection to remote computer to transfer files
C) User Datagram Protocol.
D) Authorization of a user through login and password verification.

2. Protocols are
 A) Agreements on how communication components and DTE's are to communicate
B) Logical communication channels for transferring data
 C) Physical communication channels sued for transferring data
D) None of the above

Fill in the blank :
१. Control connection and Data Connection are used in ________.
Ans FTP

2. ________ is standard Protocol used to transfer file between two hosts.
Ans FTP

Question:
1. What do you mean by http and ftp? Explain each term.

Connection Oriented and connection less

कनेक्शन ओरिएंटेड एंड कनेक्शन लेस्स कम्यूनिकेश प्रोटोकॉल 


TCP/IP and UDP

TCP/IP and UDP  प्रोटोकॉल ट्रांसपोर्ट लेयर पे कार्य करते है |

परन्तु दोनों प्रोटोकॉल में एक खास अंतर है |


TCP/IP
TCP/IP का पूरा नाम  Transmission Control Protocol /Internet Protocol है |

यह कनेक्शन ओरिएंटेड प्रोटोकॉल कहलाता है |

TCP/IP प्रोटोकॉल का मुख्य कार्य सेन्डर को acknowledgement प्रोवाइड करबाना है |

इसलिए TCP/IP  प्रोटोकॉल का इस्तेमाल अधिकांशतः मैसेज सेंड या ऑनलाइन चैटिंग  में किया जाता है |

क्युकी मैसेज या चैटिंग में सेन्डर को पता चल जाता है की receiver को मैसेज प्राप्त हो गया है |

उदहारण के लिए WhatsApp , जब आप किसी को मैसेज भेजते हे , और यदि मैसेज सेंड हो जाता है तो एक राइट (✓ ) का निसान दीखता है | यदि मैसेज receive  हो जाता है तो "डबल राइट " का निशान आ जाता है |

ये राइट के निशान ही acknowledgement symbol है , जो आपको रिसीवर को प्राप्त हुए डाटा की surety यानि गारेंटी देता है की मैसेज रिसीव हो चूका है |


UDP
UDP का पूरा नाम User Datagram Protocol है |

यह connection less   प्रोटोकॉल कहलाता है |

UDP प्रोटोकॉल सेन्डर को acknowledgement प्रोवाइड नहीं करबता  है |

इसलिए UDP प्रोटोकॉल का इस्तेमाल अधिकांशतः voice calling में किया जाता है |

क्युकी यदि आप वौइस् कॉल कर  रहे हे तो, इस बात की surety नहीं हे कि  रिसिवर को आपकी voice बास्तब में सुनाई दे रही हे या नहीं |

True /False

1.       UDP is used where the acknowledgement from receiver side must be needed.
Ans False







Wednesday 9 October 2019

CSMA/CD

CSMA/CD

CSMA/CD का पूरा नाम "Carrier-sense multiple access with collision detection 
 है |


ईथरनेट के द्वारा जब डाटा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जाता है तो CSMA/CD तकनीक  का प्रयोग किया जाता है |

CSMA/CD के द्वारा main wire पे ट्रैफिक को डिटेक्ट किया जाता हे |

 यदि  main wire  में कोई डाटा पैकेट नहीं हे तो ही डाटा कोे ईथरनेट के  main wire  में सेंड किया जाता है , अन्यथा ट्रैफिक क्लियर होने  का इंतज़ार करता है |

डाटा को main wire  में भेजने के बाद डाटा को destination  एड्रेस पे भेज देता है | 

Ethernet

ईथरनेट को ईथरनेट प्रोटोकॉल भी कहा जाता है |

ईथरनेट का उपयोग लोकल एरिया नेटवर्क में सारे कंप्यूटर तथा नेटवर्किंग डिवाइस को एक साथ जोड़ने के लिए इथरनेट का उपयोग किया जाता है |

ईथरनेट वायर  को twisted Pair cable  भी कहते है |

ईथरनेट OSI मॉडल की लेयर-1  एंड 2 (physical एंड  data link  layer ) पे कार्य करती हे | 
और   TCP /IP  मॉडल के  लेयर-1 (data  link layer ) पे कार्य करता है | 

ईथरनेट डाटा  को ट्रांसफर करने के लिए 2 यूनिट का इस्तेमाल करता है :

a. Frame 
Frame  में MAC  एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है |

b Packet 
Packet  में  IP  एड्रेस का इस्तेमाल किया जाता है |


ईथरनेट में डाटा,  फ्रेम  या पैकेट के फॉर्म में ट्रैवेलिंग करने के लिए  CSMA/CD  mechanism का उपयोग किया जाता है |




True /False 
1.  The standard protocol of the Internet is Ethernet.
Ans True



Monday 7 October 2019

dial up connection

Dial-up connection , regular use होने बाले tele-phone की line पे लिया जाने बाला एक प्रकार का internet connection हे | इस connection के दौरान ISP आपको एक specified number प्रदान करता है | जिसे dial करने के बाद आपके system में internet  चालू हो जाता है | 

Ch-6 Domain and sub domain



आइये सबसे पहले जानते है की domain name   क्या होता है ?

domain name ठीक person name की तरह ही होता है , जैसे आपके 100 friends है और मान लीजिये उनके कुछ नाम ही नही है |

तो अब आप उनको बुलाओगे कैसे ? इसलिए प्रत्येक person का नाम होता है जिससे आप उस particular person को  आबाज़ देके बुला सकते हो , या नाम लेके बुला सकते हो |

ठीक इसी प्रकार , internet के द्वारा बिभिन्न नेटवर्क के computers को आपस में connect किया जाता है ,

जिनमे कुछ ख़ास computer होते है , जैसे  server | जिनके अंदर website को store किया जाता है |

और कुछ computer client या user computer होते है , जो website को server से access करते है |

अब server तो बहुत सारे है , जिनमे website store है | यदि आप कोई website या information  किसी server से access करना चाहते हो , और आप server का नाम ही नही जानते तो कैसे website को access करोगे |

इसीलिए सभी server जो internet से connect है , उन सभी servers  के नाम रख दिए गए , जैसे ; google.com, yahoo.com , timesofindia.indiatimes.com etc.  |  इन्ही server name को domain name कहा जाता है |

इन domain name को domain name system (DNS) कहा जाता है | domain name system में दो प्रकार के computer होते है :-

1. Domain
2. Sub-Domain

domain computer यानि मुख्य computer या root computer जैसे उपरोक्त चित्र में  .com  computer | ये .com  computer ही मुख्या server computer है |

फिर इस .com से जुडे हुए server computer जैसे : google , yahoo , indiatime  आदि , मुख्य .com server computer से जुडे हुए subdomain computer है |

DomainName System के बारे में अधिक जानने के लिए यह क्लिक करे |


Ch-4 Intranet , Extranet and VPN

Intranet:

intranet किसी organization  का private और secure नेटवर्क होता है |

जो की इंटरनेट  यानि पब्लिक नेटवर्क की leased line  की सहयता से बनाया जाता है ,तथा यह TCP/IP model पे आधारित होता है |

इंट्रानेट के द्वारा आप organization में उपलब्ध कई LAN को आपस में इंटरकनेक्ट कर सकते है |

सभी कनेक्टेड LAN  आपस में data and application resource को internet protocol  (IP)  के द्वारा शेयर करते है |

data and application sharing  से ऑरगनिज़शन के member को डाटा access करने में बहुत सुविधा होती है |




Extranet

Extranet , Internet Technology और Public Telecommunication system द्वारा  एक private network त्यार किया जाता है  , जिससे आप  outsider party  जैसे : vendor ,supplier , customer या दूसरे business  के साथ securely data को share  कर सकते है  | 

Extranet में security और privacy की requirement होती हैं |   इसलिए  extranet  connection को  Establish करने के लिए firewall Server, digital certificate(  इसके द्वारा user को authenticate किया जा  सकता है | ) ,  message encryption और VPN का use किया जाता है |  
Uses ऑफ़ Extranet :
  • Large  amount में data को आसानी से exchange किया जाता है | 
  •  सिर्फ data उन्ही person के साथ share किया जाता है जो extranet से जुड़े होते है |  
  • दूसरी कई companies को extranet डरा जोड़ा जा सकता है | 
  • दूसरी companies को training program देने के लिए भी extranet का use किया जाता है | 
  • example : जैसे online banking application (PayTM, Tej etc  ) किसी एक company द्वारा manage किया जाता है और कई सारे bank से जुड़कर ये कार्य करती है |
Virtual Private Network(VPN) 

Company के branch officer यदि दूर स्थित अपनी ही किसी branch से data access करना चाहे तो उसे VPN connection को establish करना होगा |  VPN द्वारा  encrypted technology का इस्तेमाल करके remote user,  data को  securely access कर सकता है | 

VPN connection को use करने के लिए user को authentication , Password , token या फिर कई unique identification method का use किया जाता है | 

DHCP Server

DHCP  Server : 

DHCP का पूरा नाम "Dynamic Host Configuration Protocol " है |

Server , DHCP के द्वारा network में connect computer को automatic unique  IP address provide करता है |

DHCP के द्वारा , subnet mask ,Default gateway और DNS information को  भी configure किया जा सकता  है |

घर पे या small  business में DHCP server  की तरह   router कार्य करता है |
लेकिन large business organization में , एक special computer DHCP के लिए कार्य करता है |




One word:

TCP/IP configuration problems reduction
Ans DHCP Server 

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...