Monday, 14 October 2019

Protocol

Protocol 

"नियमो के समूह " (set of rules ) को प्रोटोकॉल कहा जाता है |

जिस प्रकार किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए आप नियम बढ़ रूप से कार्य करते है | ठीक उसी प्रकार इंटरनेट में डाटा ट्रांसफर करने के लिए कुछ नियमों का समूह बनाया गया है , प्रोटोकॉल कहलाता है |

इंटरनेट पे communication करने के लिए कुछ ख़ास प्रोटोकॉल नीचे लिखे जा रहे हे:

1. HTTP:

HTTP का पूरा नाम "हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल " है |

तथा ऐसे टेक्स्ट जिनसे पेज लिंक होते है , और क्लिक करते ही ओपन हो जाते है , हाइपर टेक्स्ट कहलाते है , और लिंक हाइपरलिंक कहलाती है |

उदहारण के लिए यदि आप गूगल पे फेसबुक की request भेजते हो तब गूगल आपको कई सरे ब्लू कलर के टेक्स्ट दिखाता है , जिनपे आप क्लिक करते हो|

और क्लिक करते ही वेब पेज ओपन हो जाता हे |

इसका अर्थ यह है , कि  जिस टेक्स्ट पे आप क्लिक कर रहे हो उससे कोई न कोई पेज लिंक हे , जो ओपन हो रहा हे |

अतः  ऐसे टेक्स्ट जो क्लिक होते ही अपने से कनेक्ट पेज को ओपन कर देते है , हाइपर टेक्स्ट कहलाते है |

और यह कनेक्शन HTTP के द्वारा ही होता है |

अतः  HTTP कनेक्शन को प्रोवाइड  करने के लिए उपयोग में आता  है |

HTTP application layer पे  कार्य करती हे |

HTTP पोर्ट नंबर  80 पे कार्य करता है |


2. HTTPs 

HTTPs  सिक्योर कनेक्शन प्रोवाइड करता है |


3. FTP 


FTP  का पूरा नाम "फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल" है |जिसके द्वारा आप connection को control करते हुए , अपना data transfer कर सकते है | यानि file transfer कर सकते है |

अत : FTP का use बड़ी बड़ी file को send और receive करने में किया जाता है |


FTP का dafault port 20,21  होता है|

यदि आप कोई website बनाते है , और चाहते है की internet द्वारा सब user आपकी website को देख सके , तो आपको  अपनी website को server पे जाके host करना होगा |

अपनी website को server पे host यानि server पे upload करने की प्रक्रिया web hosting कहलाती है |

अत: file upload करने के लिए website प्रबंधक के पास  FTP client का होना आव्यशक है  |

FTP client एप्लीकेशन होने के कारण आप अपनी file को future में भी कभी जरुरत पड़ने पर edit, copy, rename, आदि कर सकते है |


और साथ ही कोई user आपके द्वारा upload की गई file को download करना चाहता है तब भी FTP client का होना आव्यशक  है |

इसलिए कह सकते है की FTP client एक ऐसा software है , जो server और client computer के बीच connection establish करता है |

FTP client  computer और server के बीच secure connection यानि securely file transfer करने के लिए encryption technique का use कर
ता है |


MCQ:
1. FTP is
A) Server side encryption protocol
 B) Control connection to remote computer to transfer files
C) User Datagram Protocol.
D) Authorization of a user through login and password verification.

2. Protocols are
 A) Agreements on how communication components and DTE's are to communicate
B) Logical communication channels for transferring data
 C) Physical communication channels sued for transferring data
D) None of the above

Fill in the blank :
१. Control connection and Data Connection are used in ________.
Ans FTP

2. ________ is standard Protocol used to transfer file between two hosts.
Ans FTP

Question:
1. What do you mean by http and ftp? Explain each term.

No comments:

Post a Comment

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...