URL का पूरा नाम " यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर "है |
url किसी website का unique एड्रेस होता है |
url structure :
(http ://www .google .com )
1. वेबसाइट के एड्रेस प्रोटोकॉल से प्रारम्भ होते है | अधिकांशतः website http प्रोटोकॉल से प्रारम्भ होती है |
2. www website के कलेक्शन का database है |
3. domain name लिखा जाता है , यानी वेबसाइट का स्पेसिफिक name लिखा जाता है |
वेबसाइट का स्पेसिफिक नाम ही डोमेन नाम कहलाता है | जैसे: google ,youtube आदि |
4. domain का extension name लिखा जाता है | जिससे यह पता चलता है की website किस प्रकार के server पे स्टोर है | for eg. .com ,.in etc .
Explain what is URL along with its parts?
What is a URL? Explain the structure of a URL?
No comments:
Post a Comment