Monday, 7 October 2019

Ch-4 Intranet , Extranet and VPN

Intranet:

intranet किसी organization  का private और secure नेटवर्क होता है |

जो की इंटरनेट  यानि पब्लिक नेटवर्क की leased line  की सहयता से बनाया जाता है ,तथा यह TCP/IP model पे आधारित होता है |

इंट्रानेट के द्वारा आप organization में उपलब्ध कई LAN को आपस में इंटरकनेक्ट कर सकते है |

सभी कनेक्टेड LAN  आपस में data and application resource को internet protocol  (IP)  के द्वारा शेयर करते है |

data and application sharing  से ऑरगनिज़शन के member को डाटा access करने में बहुत सुविधा होती है |




Extranet

Extranet , Internet Technology और Public Telecommunication system द्वारा  एक private network त्यार किया जाता है  , जिससे आप  outsider party  जैसे : vendor ,supplier , customer या दूसरे business  के साथ securely data को share  कर सकते है  | 

Extranet में security और privacy की requirement होती हैं |   इसलिए  extranet  connection को  Establish करने के लिए firewall Server, digital certificate(  इसके द्वारा user को authenticate किया जा  सकता है | ) ,  message encryption और VPN का use किया जाता है |  
Uses ऑफ़ Extranet :
  • Large  amount में data को आसानी से exchange किया जाता है | 
  •  सिर्फ data उन्ही person के साथ share किया जाता है जो extranet से जुड़े होते है |  
  • दूसरी कई companies को extranet डरा जोड़ा जा सकता है | 
  • दूसरी companies को training program देने के लिए भी extranet का use किया जाता है | 
  • example : जैसे online banking application (PayTM, Tej etc  ) किसी एक company द्वारा manage किया जाता है और कई सारे bank से जुड़कर ये कार्य करती है |
Virtual Private Network(VPN) 

Company के branch officer यदि दूर स्थित अपनी ही किसी branch से data access करना चाहे तो उसे VPN connection को establish करना होगा |  VPN द्वारा  encrypted technology का इस्तेमाल करके remote user,  data को  securely access कर सकता है | 

VPN connection को use करने के लिए user को authentication , Password , token या फिर कई unique identification method का use किया जाता है | 

No comments:

Post a Comment

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...