आइये सबसे पहले जानते है की domain name क्या होता है ?
domain name ठीक person name की तरह ही होता है , जैसे आपके 100 friends है और मान लीजिये उनके कुछ नाम ही नही है |
तो अब आप उनको बुलाओगे कैसे ? इसलिए प्रत्येक person का नाम होता है जिससे आप उस particular person को आबाज़ देके बुला सकते हो , या नाम लेके बुला सकते हो |
ठीक इसी प्रकार , internet के द्वारा बिभिन्न नेटवर्क के computers को आपस में connect किया जाता है ,
जिनमे कुछ ख़ास computer होते है , जैसे server | जिनके अंदर website को store किया जाता है |
और कुछ computer client या user computer होते है , जो website को server से access करते है |
अब server तो बहुत सारे है , जिनमे website store है | यदि आप कोई website या information किसी server से access करना चाहते हो , और आप server का नाम ही नही जानते तो कैसे website को access करोगे |
इसीलिए सभी server जो internet से connect है , उन सभी servers के नाम रख दिए गए , जैसे ; google.com, yahoo.com , timesofindia.indiatimes.com etc. | इन्ही server name को domain name कहा जाता है |
इन domain name को domain name system (DNS) कहा जाता है | domain name system में दो प्रकार के computer होते है :-
1. Domain
2. Sub-Domain
domain computer यानि मुख्य computer या root computer जैसे उपरोक्त चित्र में .com computer | ये .com computer ही मुख्या server computer है |
फिर इस .com से जुडे हुए server computer जैसे : google , yahoo , indiatime आदि , मुख्य .com server computer से जुडे हुए subdomain computer है |
DomainName System के बारे में अधिक जानने के लिए यह क्लिक करे |
No comments:
Post a Comment