Website:
Website दो या दो से अधिक वेब पेज का collection होती है | जिनको hyperlink द्वारा आपस में interconnect किया जाता है |
वेबसाइट को develop करने के लिए html ,css , javascript,PhP आदि language को use किया जाता है |
surfing :
हाइपरलिंक पे क्लिक करके एक webpage से दूसरे webpage पे जाना internet surfing कहलाता है |
Web Publishing :
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे upload करना , hosting करना और उस website को maintain रखना "वेब पब्लिशिंग" कहलाती है |
वेब पब्लिशिंग आप free में भी कर सकते हो , जैसे blog बनाना , फेसबुक पे अपनी प्रोफाइल upload करना |
Web Hosting:
वेब होस्टिंग , companies या organization द्वारा provide की जाने वाली एक सर्विस है , जिसमे company आपकी website को अपने सर्वर पे होस्ट करती है |और इस प्रकार की कंपनी जो सर्वर रखती है , hosting company कहलाती है |
जैसे की मानलीजिए आपने कोई वेबसाइट develop की है| और अब आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पूरी दुनिया में इंटरनेट द्वारा access हो |यानी सभी लोग इंटरनेट द्वारा आपकी वेबसाइट को देख सके |
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट server पे रखनी होगी |
पर server आपको मिलेगा कहा ?
ऐसी कई कम्पनिया होती है जो server को रखती है | आप अपनी वेबसाइट को बनाने के बाद इन कंपनियों के सर्वर पे रख सकते हो।
अपनी वेबसाइट को कंपनी के सर्वर पे रखना ही "वेब होस्टिंग" कहलाती है |
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे रखने के लिए , आपको company को rent भी pay करना होता है , और website के लिए domain name भी खरीदना होता है |
Document Management:
Website दो या दो से अधिक वेब पेज का collection होती है | जिनको hyperlink द्वारा आपस में interconnect किया जाता है |
वेबसाइट को develop करने के लिए html ,css , javascript,PhP आदि language को use किया जाता है |
surfing :
हाइपरलिंक पे क्लिक करके एक webpage से दूसरे webpage पे जाना internet surfing कहलाता है |
Web Publishing :
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे upload करना , hosting करना और उस website को maintain रखना "वेब पब्लिशिंग" कहलाती है |
वेब पब्लिशिंग आप free में भी कर सकते हो , जैसे blog बनाना , फेसबुक पे अपनी प्रोफाइल upload करना |
Web Hosting:
वेब होस्टिंग , companies या organization द्वारा provide की जाने वाली एक सर्विस है , जिसमे company आपकी website को अपने सर्वर पे होस्ट करती है |और इस प्रकार की कंपनी जो सर्वर रखती है , hosting company कहलाती है |
जैसे की मानलीजिए आपने कोई वेबसाइट develop की है| और अब आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पूरी दुनिया में इंटरनेट द्वारा access हो |यानी सभी लोग इंटरनेट द्वारा आपकी वेबसाइट को देख सके |
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट server पे रखनी होगी |
पर server आपको मिलेगा कहा ?
ऐसी कई कम्पनिया होती है जो server को रखती है | आप अपनी वेबसाइट को बनाने के बाद इन कंपनियों के सर्वर पे रख सकते हो।
अपनी वेबसाइट को कंपनी के सर्वर पे रखना ही "वेब होस्टिंग" कहलाती है |
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे रखने के लिए , आपको company को rent भी pay करना होता है , और website के लिए domain name भी खरीदना होता है |
Document Management:
Question:
1. What is Web Hosting? Explain different Types of hosting
MCQ;
Website means:
A) URL + Web Space + HTML Content
B) URL + Web Space + Name Resolution
C) URL + Web Space + Name Resolution + HTML Content
D) HTML Content + Web Space + Name Resolution
True /false
1. The Back and Forward buttons can be used to visit only pages from the same website.
2. Refresh button returns to home page.
3. Web browser lets you download while surfing the Internet.
4. Dynamic address doesn’t change every day.
No comments:
Post a Comment