नेटवर्क:
दो या दो से अधिक आपस में जुड़े हुए कंप्यूटरों के समूह को नेटवर्क कहते है | तथा कम्प्यूटरों को जोड़ने के लिए की गई प्रक्रिया नेटवर्किंग कहलाती है |
नेटवर्किंग क द्वारा ही कंप्यूटर आपस में कम्युनिकेशन कर सकते है |
नेटवर्किंग वायर्ड और वायरलेस दोनों प्रकार की हो सकती है |
साइज के आधार पर नेटवर्किंग को मुख्य रूप से तीन भागों में बाटा जाता है->१. LAN२. MAN३. WAN
LA N :
LAN का पूर्ण नाम "लोकल एरिया नेटवर्क" है | इस प्रकार का नेटवर्क किसी एक रूम या किसी एक बिल्डिंग में फैला हुआ होता है |
अतः यह कई कम्प्यूटरों का एक समूह होता है | जो एक छोटे एरिया को कवर करता है |
विशेषताए ->
आप एक ही शेयर्ड डिवाइस जैसे प्रिंटर ,स्कैनर आदि को कई कंप्यूटर जो एक ही LAN में जुड़े हुए है , उनसे कनेक्ट कर सकते है |
LAN नेटवर्क में "ईथरनेट", "वायरलेस राऊटर" या "राऊटर " का उपयोग कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट करने के लिए किया जाता है |
MAN :
MAN का पूर्ण नाम "मेट्रो पॉलिटियन एरिया नेटवर्क" है | इस प्रकार का नेटवर्क एक पूरी सिटी के नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है |उदहारण के लिए आपके शहर का लोकल टीवी चैनल मान लीजिये ,जोकि आपकी सिटी के अनेक छोटे छोटे केबल ऑपरेटर से जुड़ा होता है | और आपके पूरे शहर में लोकल चैनल प्रसारित करता है | जैसे जयपुर का भास्कर चैनल |
इसी प्रकार " ISP" (Internet Service Provider) कंपनी जैसे ,रिलायंस सिटी में अपना खुद का एक नेटवर्क बिछाती है |
विशेषताएं :
WAN से छोटा होता है परन्तु LAN नेटवर्क से बड़ा होता है |
यह दो या दो से अधिक LAN का समूह होता है |
यह एक सिटी में फैला हुआ |
MAN की डायमीटर रेंज 5 से 50 किलोमीटर तक हो सकती है |
पूरे शहर का नेटवर्क "फाइबर ऑप्टिक्स केबल"," सेलुलर" या "वायरलेस कनेक्शन" द्वारा कनेक्ट होता है , जिसे नेटवर्क की बैकबोन भी कहते है |
इस नेटवर्क में राऊटर ,स्विचऔर ब्रिज जैसी डिवाइस यूज़ होती है |
WAN :
WAN का पूर्ण नाम "वाइड एरिया नेटवर्क" है| इस प्रकार का नेटवर्क पूरी दुनिया के नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है| जिसे हम "इंटरनेट" कहते है |
दो या दो से अधिक आपस में जुड़े हुए कंप्यूटरों के समूह को नेटवर्क कहते है | तथा कम्प्यूटरों को जोड़ने के लिए की गई प्रक्रिया नेटवर्किंग कहलाती है |
नेटवर्किंग क द्वारा ही कंप्यूटर आपस में कम्युनिकेशन कर सकते है |
नेटवर्किंग वायर्ड और वायरलेस दोनों प्रकार की हो सकती है |
साइज के आधार पर नेटवर्किंग को मुख्य रूप से तीन भागों में बाटा जाता है->१. LAN२. MAN३. WAN
LA N :
LAN का पूर्ण नाम "लोकल एरिया नेटवर्क" है | इस प्रकार का नेटवर्क किसी एक रूम या किसी एक बिल्डिंग में फैला हुआ होता है |
अतः यह कई कम्प्यूटरों का एक समूह होता है | जो एक छोटे एरिया को कवर करता है |
विशेषताए ->
आप एक ही शेयर्ड डिवाइस जैसे प्रिंटर ,स्कैनर आदि को कई कंप्यूटर जो एक ही LAN में जुड़े हुए है , उनसे कनेक्ट कर सकते है |
LAN नेटवर्क में "ईथरनेट", "वायरलेस राऊटर" या "राऊटर " का उपयोग कंप्यूटरों को आपस में कनेक्ट करने के लिए किया जाता है |
MAN :
MAN का पूर्ण नाम "मेट्रो पॉलिटियन एरिया नेटवर्क" है | इस प्रकार का नेटवर्क एक पूरी सिटी के नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है |उदहारण के लिए आपके शहर का लोकल टीवी चैनल मान लीजिये ,जोकि आपकी सिटी के अनेक छोटे छोटे केबल ऑपरेटर से जुड़ा होता है | और आपके पूरे शहर में लोकल चैनल प्रसारित करता है | जैसे जयपुर का भास्कर चैनल |
इसी प्रकार " ISP" (Internet Service Provider) कंपनी जैसे ,रिलायंस सिटी में अपना खुद का एक नेटवर्क बिछाती है |
विशेषताएं :
WAN से छोटा होता है परन्तु LAN नेटवर्क से बड़ा होता है |
यह दो या दो से अधिक LAN का समूह होता है |
यह एक सिटी में फैला हुआ |
MAN की डायमीटर रेंज 5 से 50 किलोमीटर तक हो सकती है |
पूरे शहर का नेटवर्क "फाइबर ऑप्टिक्स केबल"," सेलुलर" या "वायरलेस कनेक्शन" द्वारा कनेक्ट होता है , जिसे नेटवर्क की बैकबोन भी कहते है |
इस नेटवर्क में राऊटर ,स्विचऔर ब्रिज जैसी डिवाइस यूज़ होती है |
WAN :
WAN का पूर्ण नाम "वाइड एरिया नेटवर्क" है| इस प्रकार का नेटवर्क पूरी दुनिया के नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है| जिसे हम "इंटरनेट" कहते है |
अर्थात, इंटरनेट को "नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क" या "नेटवर्क का समूह" भी कहते है |
विशेषताए ->
WAN पूरे देश में फैला हुआ है |
LAN ,MAN नेटवर्क पर्टिकुलर किसी निजी संस्था के होते है ,परन्तु वैन किसी भी निजी कंपनी या संस्था का नहीं होता | इसे अलग अलग प्रकार क ग्रुप मिलके संभालते है |
WAN, बिभिन्न MAN नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है |
Difference between LAN , MAN and WAN
इंटरनेट :
इंटरनेट को नेटवर्क का समूह कहते है |और कोई भी समूह या ग्रुप तब बनता है जब बो आपस में जुड़ा हुआ होता है |अर्थात, इंटरनेट एक कनेक्शन है जो आपको बिभिन बिभिन प्रकार के नेटवर्क से कनेक्ट करता है|यह इंटरनेट कनेक्शन आपको "ISP"(इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) जैसे "बी.एस.एन.एल","ऐयरटेल" आदि द्वारा दिया जाता है |इंटरनेट के फायदे ->
१. सारी दुनिया की खोज खबर ब सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकते है |२. ईमेल के द्वारा सन्देश भेजा जा सकता है |३.सोशल साइट्स के द्वारा आप सबसे दूर होते हुए भी सबके संपर्क में रह सकते है |४. ऑनलाइन चैटिंग के द्वारा आप दूर के ब्यक्ति से संपर्क कर सकते है |५.ऑनलाइन शॉपिंग करके अपना समय बचा सकते है |६. ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा आप बिजली , पानी आदि का भुगतान घर बैठे ही कर सकते है |
इंटरनेट के नुक्सान->
१. सोशल साइट्स पे कई लोग दूसरों के लिए गलत कमैंट्स लिखते है |२. ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई हैकर्स कस्टमर की पर्सनल डिटेल्स को हैक कर लेते है |
इंटरनेट के द्वारा क्राइम->
इंटरनेट जहां बहुत लाभदायक है, वही कई लोग इंटरनेट का उपयोग गलत काम करने के लिए भी करते है |जिसे "साइबर क्राइम" या "इंटरनेट क्राइम " कहा जाता है | "साइबर क्राइम" कई प्रकार के हो सकते है -
१. हैकिंग->
जब आप ऑनलाइन मनी ट्रांसेक्शन करते है तब हैकर्स आपकी इनफार्मेशन को चुरा लेते है |२. वायरस->
वायरस मैलीसियस प्रोग्राम होते है , जो इंटरनेट का उपयोग करते वक़्त आपके सिस्टम में प्रवेश कर जाता है, तथा कई प्रकार की समस्या आपके कंप्यूटर में आने लगती हे |३. सॉफ्टवेयर पायरेसी->
किसी सॉफ्टवेयर की डुप्लीकेट सॉफ्टवेयर बनाके सस्ते दामों में बेचना भी साइबर क्राइम की ही श्रेणी में आता है|४. सोशल साइट्स ->
कई लोग सोशल साइट्स के जरिये गलत अफबाहे फैलाते है |५. साइबर बुलिंग ->
सोशल साइट्स पे गलत कमैंट्स करना किसी को बेबजह ही परेशान करना साइबर बुलिंग कहलाता है|
इंटरनेट सिक्योरिटी ->
इंटरनेट यूस करते समय आपको कुछ सिक्योरिटी नियमों का पालन करना चाइए , जिससे आपको इंटरनेट की सर्विसेस का भरपूर लाभ हो और आपको कोई नुक्सान नहीं उठाना पड़े | ये नियम है->
१. कभी भी पासवर्ड बहुत सरल या जिसका अनुमान कोई भी लगा सके , ऐसा नहीं बनाना चाहिए | जैसे की:
अ सिंपल नंबर (१,२,३,४,५ ) या स्वयं मोबाइल नंबर जैसे पासवर्ड कभी नहीं रखे |
ब स्वयं का या परिचित जनो के नाम का पासवर्ड ना बनाये |
2. अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करे |३. अपने सिस्टम में एकअच्छा एंटीवायरस डाउनलोड करे |तथा समय - समय पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट करे |४. कार्य पूर्ण होते ही अपनी निजी एप्लीकेशन जैसे Email -Id ,फेसबुक या अन्य एप्लीकेशन को तुरंत बंद करे|५. पब्लिक Wi-Fi तथा साइबर-कैफ़े का उपयोग करते वक़्त सावधानी बरते |
विशेषताए ->
WAN पूरे देश में फैला हुआ है |
LAN ,MAN नेटवर्क पर्टिकुलर किसी निजी संस्था के होते है ,परन्तु वैन किसी भी निजी कंपनी या संस्था का नहीं होता | इसे अलग अलग प्रकार क ग्रुप मिलके संभालते है |
WAN, बिभिन्न MAN नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है |
Difference between LAN , MAN and WAN
BASIS OF COMPARISON
|
LAN
|
MAN
|
WAN
| |
पूरा नाम
|
Local Area Network
|
Metropolitan Area Network
|
Wide Area Network
| |
अर्थ
|
एक ऐसा नेटवर्क जो आपस में कम्प्यूटरों को छोटी दुरी में जोड़ता है ।
|
यह बड़े एरिया में कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है । जैसे : सिटी, टाउन
|
यह पूरी दुनिया के नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है , जिसे हम इंटरनेट कहते है ।
| |
Network का स्वामित्व
|
Private
|
Private or Public
|
Private or Public
| |
डिज़ाइन and मेंटेनेंस
|
Easy
|
Difficult
|
Difficult
| |
प्रोपोगेशन डिले
|
Short
|
Moderate
|
Long
| |
स्पीड
|
High
|
Moderate
|
Low
| |
फाल्ट टॉलरेंस
|
More
|
Less
|
Less
| |
कन्जेशन
|
Less
|
More
|
More
| |
उपयोग
|
College, School, Hospital.
|
Small towns, City.
|
Country/Continent.
|
इंटरनेट :
इंटरनेट को नेटवर्क का समूह कहते है |और कोई भी समूह या ग्रुप तब बनता है जब बो आपस में जुड़ा हुआ होता है |अर्थात, इंटरनेट एक कनेक्शन है जो आपको बिभिन बिभिन प्रकार के नेटवर्क से कनेक्ट करता है|यह इंटरनेट कनेक्शन आपको "ISP"(इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ) जैसे "बी.एस.एन.एल","ऐयरटेल" आदि द्वारा दिया जाता है |इंटरनेट के फायदे ->
१. सारी दुनिया की खोज खबर ब सूचनाएं आसानी से प्राप्त कर सकते है |२. ईमेल के द्वारा सन्देश भेजा जा सकता है |३.सोशल साइट्स के द्वारा आप सबसे दूर होते हुए भी सबके संपर्क में रह सकते है |४. ऑनलाइन चैटिंग के द्वारा आप दूर के ब्यक्ति से संपर्क कर सकते है |५.ऑनलाइन शॉपिंग करके अपना समय बचा सकते है |६. ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा आप बिजली , पानी आदि का भुगतान घर बैठे ही कर सकते है |
इंटरनेट के नुक्सान->
१. सोशल साइट्स पे कई लोग दूसरों के लिए गलत कमैंट्स लिखते है |२. ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई हैकर्स कस्टमर की पर्सनल डिटेल्स को हैक कर लेते है |
इंटरनेट के द्वारा क्राइम->
इंटरनेट जहां बहुत लाभदायक है, वही कई लोग इंटरनेट का उपयोग गलत काम करने के लिए भी करते है |जिसे "साइबर क्राइम" या "इंटरनेट क्राइम " कहा जाता है | "साइबर क्राइम" कई प्रकार के हो सकते है -
१. हैकिंग->
जब आप ऑनलाइन मनी ट्रांसेक्शन करते है तब हैकर्स आपकी इनफार्मेशन को चुरा लेते है |२. वायरस->
वायरस मैलीसियस प्रोग्राम होते है , जो इंटरनेट का उपयोग करते वक़्त आपके सिस्टम में प्रवेश कर जाता है, तथा कई प्रकार की समस्या आपके कंप्यूटर में आने लगती हे |३. सॉफ्टवेयर पायरेसी->
किसी सॉफ्टवेयर की डुप्लीकेट सॉफ्टवेयर बनाके सस्ते दामों में बेचना भी साइबर क्राइम की ही श्रेणी में आता है|४. सोशल साइट्स ->
कई लोग सोशल साइट्स के जरिये गलत अफबाहे फैलाते है |५. साइबर बुलिंग ->
सोशल साइट्स पे गलत कमैंट्स करना किसी को बेबजह ही परेशान करना साइबर बुलिंग कहलाता है|
इंटरनेट सिक्योरिटी ->
इंटरनेट यूस करते समय आपको कुछ सिक्योरिटी नियमों का पालन करना चाइए , जिससे आपको इंटरनेट की सर्विसेस का भरपूर लाभ हो और आपको कोई नुक्सान नहीं उठाना पड़े | ये नियम है->
१. कभी भी पासवर्ड बहुत सरल या जिसका अनुमान कोई भी लगा सके , ऐसा नहीं बनाना चाहिए | जैसे की:
अ सिंपल नंबर (१,२,३,४,५ ) या स्वयं मोबाइल नंबर जैसे पासवर्ड कभी नहीं रखे |
ब स्वयं का या परिचित जनो के नाम का पासवर्ड ना बनाये |
2. अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करे |३. अपने सिस्टम में एकअच्छा एंटीवायरस डाउनलोड करे |तथा समय - समय पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अपडेट करे |४. कार्य पूर्ण होते ही अपनी निजी एप्लीकेशन जैसे Email -Id ,फेसबुक या अन्य एप्लीकेशन को तुरंत बंद करे|५. पब्लिक Wi-Fi तथा साइबर-कैफ़े का उपयोग करते वक़्त सावधानी बरते |
Question:
१. इंटरनेट को परिभाषित कीजिये |
२. नेटवर्क क्या होता है ? नेटवर्क के प्रकार की जानकारी दीजिये |
३. इंटरनेट सिक्योरिटी पर प्रकाश डालिये |
४. साइबर क्राइम से आप क्या समझते है |५. नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क क्या कहलाता है |६. LAN ,MAN ,WAN के बिच अंतर स्पस्ट कीजिये |७. MAN के बारे में समझाइये, तीन ऐसी विशेषताएं बताइएं जिससे की MAN ,WAN में अंतर स्पस्ट हो सके |७. छोटी दुरी में अनेक कम्पूटरो को जोड़ने के लिए कोनसी नेटवर्किंग आर्किटेक्चर का उपयोग किया जाता है |
८. LAN और MAN में अंतर बताइएं |
९. How to know if you have been a victim of an Internet attack?
१०. Write positive and negative impact of the Internet on society
11. Write a short note on various measures taken for Internet Security.
८. LAN और MAN में अंतर बताइएं |
९. How to know if you have been a victim of an Internet attack?
१०. Write positive and negative impact of the Internet on society
11. Write a short note on various measures taken for Internet Security.
True /False
१ . क्या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपको वेब होस्टिंग की सर्विस प्रोवाइड करता है |
Ans. नहीं , क्युकी ISP इंटरनेट कनेक्शन की सर्विस प्रोवाइड करता है |२. क्या प्रिंटर को आप LAN से कनेक्ट कर सकते है |
Ans. हाँ३. क्या "वाइड एरिया नेटवर्क" पूरे राज्य या पूरे देश को कवर करता है |
Ans . हां
4. A WAN covers a large geographic distance, such as a state, a country, or even the entire world
Ans Yes
MCQ:
1. To join on the Internet, the computer has to be connected through the
A) Internet architecture board
B) Internet society
C) Internet service provider
D) none of the mentioned
Ans Internet service provider
Fill in the blank :
1. ________ is known as Computer crime.
Ans Hacking
2. A ________ is a network that connects computers and other devices in a relatively small area, typically a single building or a group of buildings.
Ans LAN
3. ________ that provides you with access to the Internet.
Ans. ISP
One Word:
1. Network of networks called
Ans. Internet
2. Converting analog to digital signals
Ans. Modulation
No comments:
Post a Comment