Web Publishing :
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे upload करना , hosting करना और उस website को maintain रखना "वेब पब्लिशिंग" कहलाती है |
वेब पब्लिशिंग आप free में भी कर सकते हो , जैसे blog बनाना , फेसबुक पे अपनी प्रोफाइल upload करना |
Web Hosting:
वेब होस्टिंग , companies या organization द्वारा provide की जाने वाली एक सर्विस है , जिसमे company आपकी website को अपने सर्वर पे होस्ट करती है |और इस प्रकार की कंपनी जो सर्वर रखती है , hosting company कहलाती है |
जैसे की मानलीजिए आपने कोई वेबसाइट develop की है| और अब आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पूरी दुनिया में इंटरनेट द्वारा access हो |यानी सभी लोग इंटरनेट द्वारा आपकी वेबसाइट को देख सके |
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट server पे रखनी होगी |
पर server आपको मिलेगा कहा ?
ऐसी कई कम्पनिया होती है जो server को रखती है | आप अपनी वेबसाइट को बनाने के बाद इन कंपनियों के सर्वर पे रख सकते हो।
अपनी वेबसाइट को कंपनी के सर्वर पे रखना ही "वेब होस्टिंग" कहलाती है |
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे रखने के लिए , आपको company को rent भी pay करना होता है , और website के लिए domain name भी खरीदना होता है |
Web Publishing tool:
1. Web Development Software
2. Web Server
3. Internet Connection
Question:
1. What is Web Hosting? Explain different Types of hosting
2. What do you mean by Web Publishing? Describe the different components of Web Publishing.
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे upload करना , hosting करना और उस website को maintain रखना "वेब पब्लिशिंग" कहलाती है |
वेब पब्लिशिंग आप free में भी कर सकते हो , जैसे blog बनाना , फेसबुक पे अपनी प्रोफाइल upload करना |
Web Hosting:
वेब होस्टिंग , companies या organization द्वारा provide की जाने वाली एक सर्विस है , जिसमे company आपकी website को अपने सर्वर पे होस्ट करती है |और इस प्रकार की कंपनी जो सर्वर रखती है , hosting company कहलाती है |
जैसे की मानलीजिए आपने कोई वेबसाइट develop की है| और अब आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पूरी दुनिया में इंटरनेट द्वारा access हो |यानी सभी लोग इंटरनेट द्वारा आपकी वेबसाइट को देख सके |
इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट server पे रखनी होगी |
पर server आपको मिलेगा कहा ?
ऐसी कई कम्पनिया होती है जो server को रखती है | आप अपनी वेबसाइट को बनाने के बाद इन कंपनियों के सर्वर पे रख सकते हो।
अपनी वेबसाइट को कंपनी के सर्वर पे रखना ही "वेब होस्टिंग" कहलाती है |
अपनी वेबसाइट को सर्वर पे रखने के लिए , आपको company को rent भी pay करना होता है , और website के लिए domain name भी खरीदना होता है |
Web Publishing tool:
1. Web Development Software
2. Web Server
3. Internet Connection
Question:
1. What is Web Hosting? Explain different Types of hosting
2. What do you mean by Web Publishing? Describe the different components of Web Publishing.