Email का पूरा नाम electronic mail है |यह मैसेज को send and receive करने का एक application software है ,
ईमेल की सहायता से आप इंटरनेट का इस्तेमाल पे एक जगह (source ) से , दूसरी जगह (destination ) पे आसानी से मैसेज send सकते हो |
और दूसरी जगह reciver कुछ ही सेकंड में आपकी ईमेल को आसानी से प्राप्त कर सकता है |
यह मैसेज किसी भी प्रकार का हो सकता है | जैसे : टेक्स्ट, इमेज ,pdf आदि |
message को send और recieve करने के लिए , email application सॉफ्टवेयर में कुछ प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है | ये प्रोटोकॉल निम्नलिखित है :-
1. SMTP
2 POP
3 IMAP
4 MIME
SMTP
SMTP का पूरा नाम "simple mail transfer protocol " होता है |
इसी प्रोटोकॉल की help से आप मैसेज (email )को send कर पाते हो |
SMTP का port no. 25 है |
POP
POP का पूरा नाम "Post Office Protocol "है |
इसी प्रोटोकॉल की help से आप मैसेज (email )को receive कर पाते हो |
POP का port no. 110 है |
आज के समय market में POP का advance version POP3 available है |
POP3 , SMTP and POP दोनों protocol को मिलकर बनाया गया है |
इसका मतलब POP3 , SMTP and POP protocol का combination है |
IMAP
IMAP का पूरा नाम Internet Message Access Protocol है "|
ये प्रोटोकॉल POP protocol की तरह ही message receive करने का कार्य करता है ,
परन्तु इस प्रोटोकॉल में POP से ज्यादा एडवांस फीचर होता है , जिसका नाम synchronization है |
synchronization feature होने से सभी प्रकार की डिवाइस पे एक साथ , real time updates check कर सकते है |
जैसे की मानलीजिए आप अपने computer से किसी ईमेल को डिलीट करते है , तो बह mail तुरंत ही आपके मोबाइल की gmail एप्लीकेशन से भी डिलीट हो जायेगा |
note.
* आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में gmail की setting में जा कर , POP3 and IMAP प्रोटोकॉल चेक कर सकते है |
साथ ही synchronization के option को off करके या on करके practically सब चेक कर सकते है |
यदि synchronization off है तो , जीमेल पे आपकी new mail तभी अपडेट होंगी जब आप जीमेल की एप्लीकेशन को on या click करके एक्टिव करोगे , तब उसी टाइम application रिफ्रेश होगी और new mail update होगी | भले ही internet connection पहले से ही आपकी डिवाइस में on हो |
पर यदि , synchronization on है और साथ ही internet connection भी on है , तब भले ही आप gmail application को अपने मोबाइल पे click या on करके active करे या ना करे automatic ही gmail के message updates होते रहते है |
MIME
MIME का पूरा नाम "Multipurpose Internet Mail Extension" है | MIME , SMTP में use होने वाला प्रोटोकॉल है |
MIME का उपयोग बिभिन्न प्रकार के Data या message जैसे :- Audio ,Video ,Image ,Application Program ,ASCII text e.t.c को exchange करने के लिए किया जाता है |
1. What is MIME? Explain.
२. Differentiate between SMTP, POP3 and IMAP?
3. Differentiate between POP3 and IMAP4
4. Explain structure of e-mail. What are various e-mail protocols used for sending and receiving e-mails? Explain in brief.
One Word Answer:
1. User can synchronize their email among multiple devices.
(उपयोगकता अपनेई-मेल को एक ही समय में कई उपकरणो में दखे सकता है)
Ans IMAP
2. Standard for Transfer of Electronic Mail
Ans. SMTP
Fill in the blank:
1. ________ is an Internet standard that extends the format of email to support Text other than ASCII, Nontext attachments etc.
Ans MIME
2. ________ simply downloads email to your computer, and usually (but not always) deletes the email from the remote server
Ans. POP
3. ________ is a standard protocol for receiving e-mail.
Ans POP3
True /false
1. MIME stands for Multi-Program Internet Mail Extensions.
2. E-mail is limited to text based messages.
3. Default port of SMTP is 25.
4. MIME stands for Multipurpose Internet Mail Extensions.
No comments:
Post a Comment