Sunday, 17 November 2019

SLIP and PPP

SLIP  and PPP  दोनों ही  TCP/IP model protocol है |  जिनका उपयोग dial -up  connection को establish करने  के लिए किया जाता है | 



SLIP
SLIP  का पूरा नाम "serial line internet protocol " है | 

SLIP को 80 's  में develop किया था , जब dial -up  connection  के लिए modem  का उपयोग किया जाता था| इसलिए SLIP को develop करने  का मुख्य0 उद्देश्य  IP datagram  को modem लाइन पे ट्रांसमिट करना था| 

networking  में आपस में connected सारे configured system ,जैसे : router ,host में  SLIP  के द्वारा data communication serial wise होता है | 
अर्थात SLIP communication के लिए serial port का use किया जाता है , तथा इसमे asynchronous link को support  करता है |  
for eg. :-host -host ,host -router  and router -router . 

Sender and Receiver दोनों ही system को आपस में communication करने के लिए एक दूसरे के IP Address पता होना चाहियें | 

SLIP , error correction की technique को support नहीं करता | 

SLIP Dynamic IP Address यानी DHCP  को support नहीं करता , इसीलिए कई ISPs  कंपनी dial -up  Internet Service प्रदान करने के लिए इस सेवा (SLIP) का उपयोग नहीं करती | 



asynchronous  link  का मतलब  single wire के द्वारा डाटा को transmit  किया जाना  | जिसमे सेन्डर अपने खुद के टाइम के अनुसार डाटा send  कर देता है , भले ही उस समय receiver data receive कर पा रहा हो या नहीं | 

sender data भेजते टाइम data के लास्ट में special END Character(. ) जोड़ देता है | जिससे receiver को conform हो जाता है की , data complete receive हो गया है | 


disadvantage of SLIP

1. SLIP  error डिटेक्ट नहीं कर पाता  | 
2. data compress की service नहीं देता |जिससे डाटा transmission की स्पीड कम हो जाती है | 
3.  साथ ही , dynamic IP address को भी support नहीं करता | 

PPP 
PPP का पूरा नाम "point to point protocol " है | जिसके द्वारा दो डिवाइस को direct connect किया जाता है | 

SLIP की कमिया दूर करने के लिए PPP को discover किया गया | जिसमे 3 special features शामिल है :-
PPP प्रोटोकॉल की  तीन प्रमुख विशेषताएं  है :

a  डाटाग्राम को  फिजिकल लेयर पे सेंड करने के लिए सारे जरुरी कंपोनेंट् encapsulate करता है |

b "Link Control  Protocol "(LCP ) का उपयोग "dial -up " connection  को  establish , configure तथा टर्मिनेट करने के लिए किया जाता है |

c "Network Control Protocol " (NCP ) का उपयोग किसी भी "IP Datagram"  को नेटवर्क लेयर यानी नेटवर्क में भेजने के लिए किया जाता है |

Comparison Chart

BASIS FOR COMPARISONSLIPPPP
RelationPredecessor protocolSuccessor protocol
EncapsulatesIP packetsDatagram
SupportsOnly IPIncluding IP layer three protocols are also involved
AuthenticationNot providedProper authentication is performed.
Derivative ProtocolsCSLIP (Compressed SLIP)PPPoE (PPP over Ethernet) and PPPoA (PPP over ATM)
IP addressingStatic assignmentDynamic assignment
Data transferSynchronousSynchronous as well as asynchronous
Question :

1. Difference between PPP and SLIP






No comments:

Post a Comment

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...