Chapter -3
सर्विस के आधार पे नेटवर्क आर्किटेक्चर
सर्विस के आधार पर नेटवक आर्किटेक्चर २ प्रकार की होती है |
१) क्लाइंट-सर्बर
२) पीअर टू पीअर
क्लाइंट-सर्वर->
इस प्रकार के नेटवर्क मे एक प्रमुख कंप्यूटर होता हे ,जिसे सर्वर कंप्यूटर कहते है |
बाकि सारे कंप्यूटर जो उस सर्वर कंप्यूटर से जुड़े हुए होते है , क्लाइंट कंप्यूटर कहलाते है |
क्लाइंट कंप्यूटर रीक्यूएस्ट करते है सर्वर से |
फिर सर्वर, क्लाइंट कंप्यूटर को रिस्पांस करता है |
सर्वर कंप्यूटर पे सारा डाटा,फाइल स्टोर रहती है| तथा शेयर्ड डिवाइस जैसे प्रिंटर,स्कैनर भी इसी सर्वर कंप्यूटर से जुड़े रहते है |
फिर सर्वर कंप्यूटर, पर्टिकुलर उस क्लाइंट कंप्यूटर को रिस्पांस देगा |
1. Web Server and thin client in same intranet (LAN).
2. web server with intranet (LAN) and router internet (WAN).
3.Web server with intranet (LAN) and internet (WAN) connection.
Parts of Client Server Model:
Client Server Architecture को three -tier -architecture भी कहा जाता है ,क्योकि इसको थ्री पार्ट में बिभाजित किया जाता है :-
1. Client Tier (works on presentation layer )
2. Business Tier (works on application layer )
3. Data Tier (Data Access Layer )
२. पीअर टू पीअर ->
पीअर टू पीअर , मॉडल मे सारे आपस में कनेक्टेड कंप्यूटर एक जैसे होते है |
क्लाइंट सर्वर की तरह इसमे कोई प्रमुख कंप्यूटर नहीं होता |
लाइन में कनेक्टेड सारे कंप्यूटर समान होते है |
जरुरत पढ़ने पर कोई भी कंप्यूटर , client की तरह request कर सकता है |और सर्वर की तरह रिस्पांस भेज सकता है |
Question:
१. सर्विस के आधार पर नेटवक आर्किटेक्चर के प्रकार बताइये |
२. www मॉडल किस नेटवर्क आर्किटेक्चर पे कार्य करता है |
३. client-server and peer -peer में अंतर बताइएं |
४. client -server model के बारे मे बिस्तर पूर्बक बताइये |
MCQ:
True/False
1. In a peer-to-peer network, any client computer can also be a server.
Ans yes
Question :
1 What is Client Server architecture ? Give three examples of Client Server applications.
सर्विस के आधार पे नेटवर्क आर्किटेक्चर
सर्विस के आधार पर नेटवक आर्किटेक्चर २ प्रकार की होती है |
१) क्लाइंट-सर्बर
२) पीअर टू पीअर
क्लाइंट-सर्वर->
इस प्रकार के नेटवर्क मे एक प्रमुख कंप्यूटर होता हे ,जिसे सर्वर कंप्यूटर कहते है |
बाकि सारे कंप्यूटर जो उस सर्वर कंप्यूटर से जुड़े हुए होते है , क्लाइंट कंप्यूटर कहलाते है |
क्लाइंट कंप्यूटर रीक्यूएस्ट करते है सर्वर से |
फिर सर्वर, क्लाइंट कंप्यूटर को रिस्पांस करता है |
क्लाइंट सरवर आर्किटेक्चर |
सर्वर कंप्यूटर पे सारा डाटा,फाइल स्टोर रहती है| तथा शेयर्ड डिवाइस जैसे प्रिंटर,स्कैनर भी इसी सर्वर कंप्यूटर से जुड़े रहते है |
क्लाइंट कंप्यूटर ,को यदि किसी डाटा,फाइल या प्रिंट निकालने की आवशयकता है तो वह सर्वर कंप्यूटर से ही रीक्यूएस्ट करेगा |
फिर सर्वर कंप्यूटर, पर्टिकुलर उस क्लाइंट कंप्यूटर को रिस्पांस देगा |
www क्लाइंट-सर्वर मॉडल पर आधारित हे |
example :
1. Web Server and thin client in same intranet (LAN).
2. web server with intranet (LAN) and router internet (WAN).
3.Web server with intranet (LAN) and internet (WAN) connection.
Parts of Client Server Model:
Client Server Architecture को three -tier -architecture भी कहा जाता है ,क्योकि इसको थ्री पार्ट में बिभाजित किया जाता है :-
1. Client Tier (works on presentation layer )
2. Business Tier (works on application layer )
3. Data Tier (Data Access Layer )
२. पीअर टू पीअर ->
पीअर टू पीअर , मॉडल मे सारे आपस में कनेक्टेड कंप्यूटर एक जैसे होते है |
क्लाइंट सर्वर की तरह इसमे कोई प्रमुख कंप्यूटर नहीं होता |
लाइन में कनेक्टेड सारे कंप्यूटर समान होते है |
जरुरत पढ़ने पर कोई भी कंप्यूटर , client की तरह request कर सकता है |और सर्वर की तरह रिस्पांस भेज सकता है |
Peer to Peer Architecture |
Question:
१. सर्विस के आधार पर नेटवक आर्किटेक्चर के प्रकार बताइये |
२. www मॉडल किस नेटवर्क आर्किटेक्चर पे कार्य करता है |
३. client-server and peer -peer में अंतर बताइएं |
४. client -server model के बारे मे बिस्तर पूर्बक बताइये |
MCQ:
1. www is based on which model?
A) local-server
B) client-server
C) 3-tier
D) None of the above
Ans Client Server A) local-server
B) client-server
C) 3-tier
D) None of the above
True/False
1. In a peer-to-peer network, any client computer can also be a server.
Ans yes
Question :
1 What is Client Server architecture ? Give three examples of Client Server applications.
No comments:
Post a Comment