Friday, 20 September 2019

Ch-5 Computer Address

chapter-4
Computer Address

 प्रत्येक मोबाइल फ़ोन का एक "हार्डवेयर एड्रेस"  यानि "IMEI " (International Mobile Equipment Identity)कोड होता है | जो की प्रत्येक मोबाइल का एक यूनिक कोड होता है | और इसी कोड के द्वारा ही आपका चोरी हो गया मोबाइल भी मिल जाता है | क्युकी यह कोड आपके मोबाइल फ़ोन को uniquely identify  करता है |

लेकिन अगर आप कितना भी महंगा और अच्छा फ़ोन ख़रीद लीजिये पर यदि आपके पास सिम कार्ड नहीं हे ,  तो आप उस फ़ोन से किसी भी प्रकार का  कम्युनिकेशन नहीं कर सकते | यह सिम कार्ड का नंबर आपके फ़ोन का "लॉजिकल एड्रेस" कहलाता है |

जिसकी मदद से ही आप अपने मोबाइल फ़ोन से कम्युनिकेशन कर सकते है |

इसी प्रकार प्रत्येक कंप्यूटर के भी दो एड्रेस होते है -
१. हार्डवेयर एड्रेस
२. लॉजिकल एड्रेस

हार्डवेयर एड्रेस ->
मोबाइल के "IMEI"  कोड की तरह ही , कंप्यूटर का भी एक यूनिक हार्डवेयर एड्रेस होता है |

जिसे "MAC" (Media Access Control ),"फिजिकल एड्रेस", "ईथरनेट एड्रेस" या "नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड एड्रेस " भी  कहा जाता है |

इसके एड्रेस का साइज 6  बाइट(48 बिट  ) होता है |

लॉजिकल एड्रेस ->

जिस प्रकार बिना "सिम कार्ड"  का इस्तेमाल किये आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा किसी से बात नहीं कर सकते उसी प्रकार ,  "लॉजिकल एड्रेस " की सहायता के  बिना आप नेटवर्क या इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हो सकते |

अतः कंप्यूटर पे इंटरनेट चलाने के लिए आपको "लॉजिकल एड्रेस " की सेटिंग अनिवार्य है| 

"लॉजिकल एड्रेस" को आप " IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल )Address", भी कह सकते है|

आज  की तारीख मे "इंडिया " मे "IP Address" का 4th version "IPV4"  का इस्तेमाल किया जाता है  | जिंसका साइज 4 बाइट(32 बिट ) होता है |


"IPV6"  का  साइज 16  बाइट(128  बिट ) होता है |

Question _
1. "IPV4" एड्रेस साइज बताइये | 
२. "IPV6 " एड्रेस साइज बताइये | 


fill in the blank:
1.       _____ is a physical address of computer.
Ans. MAC










No comments:

Post a Comment

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...