Tuesday, 5 November 2019

Hub,Switch and Bridge

switch and hub

स्विच एंड हब दोनों ही मल्टीपोर्ट डिवाइस है , जिनके द्वारा  अनेक कंप्यूटर एक LAN  में  कनेक्ट होके (स्विच एंड हब से ), इंटरनेट कनेक्शन एक्सेस कर  सकते है |


ऊपर दिखाए चित्र में  8 पोर्ट दिख रहे हे , यानि 1 स्विच या हब से ,8 कंप्यूटर पे ईथरनेट केबल द्वारा , इंटरनेट कनेक्शन किया जा सकता है |

स्टार टोपोलॉजी बनाने में हब या स्विच का इस्तेमाल किया जाता है |

परन्तु कुछ अंतर भी है :

हब 
यदि नेटवर्क हब से कनेक्ट हे तो डाटा सारे कंप्यूटर में ब्रॉडकास्ट होगा |

उदहारण  के लिए यदि A कंप्यूटर C कंप्यूटर को हब का इस्तेमाल करके डाटा भेजना चाहता है , तब निम्लिखित प्रक्रिया होगी :

1. A  कंप्यूटर  अपने डाटा में  C कंप्यूटर का एड्रेस लिखेगा |
2. ये डाटा सबसे पहले हब के पास जायेगा ,
3 हब  किसी पर्टिकुलर एड्रेस पे डाटा न भेजते हुए , खुद (हब ) से कनेक्टेड सारे कंप्यूटर पे डाटा ब्रॉडकास्ट कर  देगा |  जिससे ट्रैफिक नेटवर्क  में बहुत बड़ जायेगा |
4. अब यह डाटा सारे कंप्यूटर पे जब पहुंचेगा तब प्रत्येक कनेक्टेड कंप्यूटर चेक करेगा की , क्या डाटा मेरे लिए आया हे ? यानि क्या डाटा में मेरा (कंप्यूटर ) का एड्रेस लिखा हुआ है |
5 यदि कंप्यूटर अपने पास आये डाटा में लिखे हुआ एड्रेस और स्वयं  के एड्रेस को एक जैसा पाता है तो , उस पर्टिकुलर मैसेज को एक्सेस केर लेता है , नहीं तो हब पे  बापिस भेज देता है |


सभी डिवाइस पे डाटा ब्रॉडकास्ट करने के कारन हब को non - intelligent डिवाइस कहते है |

छोटे नेटवर्क में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है |

तथा यह स्विच की तुलना में सस्ते होते है |

स्विच 

स्विच हब की तरह ब्रॉडकास्ट नहीं करता |


उदहारण  के लिए यदि A कंप्यूटर C कंप्यूटर कोस्विच का इस्तेमाल करके डाटा भेजना चाहता है , तब निम्लिखित प्रक्रिया होगी :
1. 1. A  कंप्यूटर  अपने डाटा में  C कंप्यूटर का एड्रेस लिखेगा |
2. ये डाटा सबसे पहले स्विच के पास जायेगा ,
3 स्विच A कंप्यूटर के डाटा को डायरेक्ट C कंप्यूटर पे ही पाहूयेगा |

इसलिए स्विच नेटवर्क में हब की तरह ट्रैफिक नहीं होता | और यह इसी कारण इंटेलीजेंट डिवाइस कहलाती हे |

परन्तु हब की चलने में महंगी आती है |

स्विच की कार्य कुशलता के कारन बड़े नेटवर्क में इसका इस्तेमाल ज्यादातर किया जाता है |


Bridge:
 bridge समान  protocol(Ethernet , token ring )  पे काम करने बाले दो बिभिन्न LAN को आपस में जोड़ता है( जैसे : ethernet , FDDI, token ring आदी ) |  यह OSI model की data link layer पे काम करता है |

bridge device ये decide करती है की message कहाँ से आया है और कहाँ पे send करना है |
यानि data को same network में ही send करना है या अन्य |
आज के समय में Ethernet bridge का use ज्यादा होता है |
यदि message कई सारी यानि multiple LAN पे broadcast कीया जाये तो traffic बढ़ने की risk बनी  रहती है , परन्तु नए advance bridge में  ये problem solve कर दी गई है | 

MCQ
1. How many broadcast domains are created when you segment a network with a 12-port switch?
A) 1
B) 2
C) 5
D) 12

True/false
1. A hub connects two different LANs.(No)
2. Frames from one LAN can be transmitted to another LAN via the device modem. (No,bridge is use) (NO )
३. Bridges do not forward LAN Broadcast at all.(No )

Fill in the blanks:
1. 4.1 Hub is a ________ device.
Ans. Broadcast

2.  ________ is a device that links two homogeneous packet-broadcast local networks.
Ans. Bridge

Question:
1.Explain Router, Bridge and Switch.
2. What is the role of a switch in a network ? Also explain its working.

No comments:

Post a Comment

Collaborating Computer

Collaborating Computing:  कलबोरेटिंग का अर्थ होता है , सहयोग करना | अतः  collaborating कंप्यूटिंग का अर्थ है की नेटवर्क में ऐसी कई सारी इन...