Transmission Media
डाटा को ट्रांसफर करने के माध्यम को ट्रांसमिशन मीडिया कहते है |
ट्रांसमिशन मीडिया 2 प्रकार के होते है :-
A Wired
B.Wireless
Wired transmission
Wired transmission में डाटा, light या electric signal द्वारा ट्रांसफर किया जाता है |
Wired transmission 3 प्रकार के होते है :
a Twisted Pair
b Coaxial Cable
c Fiber Optics
Twisted Pair
Twisted Pair केबल में , दो copper wire के आपस में twist होते है , ताकि EMI (electromagnetic interference) को रोका जा सके और ज्यादा तीब्र गति से डाटा ट्रांसफर कर सके |
1. Twisted Pair cable का सबसे अधिक उपयोग LAN में किया जाता है |
2 इस केबल के तार इंसुलेटर का काम करते है , क्युकी तारों के ऊपर प्लास्टिक कोडिंग होती है |
twisted pair cable 2 प्रकार की होती है |
i UnShielded Twisted Pair cable(UTP )
इस प्रकार के तार में 8 वायर होते हे , जिनको आपस में twist करके 4 pair बना दिए जाते है | और ईथरनेट केबल की पिन में लगा दिए जाते है |
8 wire बिभिन्न कलर के होते है :
-green
-white green
-blue
-white blue
-orange
-white orange
-brown
-white brown
इन ८ तारों को निर्धारित दो-दो तारों में बातके चार पेअर बना दिए जाते है , और एक प्लास्टिक पाइप में फिट क्र दिया जाता है |
परन्तु शील्ड ना होने की बजह से बाहरी चुंबकीय क्षेत्र से प्रभाबित हो जाती है |
ii Shielded Twisted Pair cable
Shielded Twisted Pair (STP ) , UTP की तरह ही होता है, लेकिन इस cable के प्रत्येक pair (4 twisted pair ) के ऊपर कॉपर की जैकेट लगी हुई होती है , जिससे internal crosstalk को रोका जाता है |
|
फिर चारों pair एकत्रित करके उनके ऊपर , एक प्लास्टिक या एल्युमीनियम की जैकेट लगी होती है |
जिसे हम shield कहते है | इसी shield के कारन इस cable ला नाम Shielded Twisted Pair है |
शील्ड होने के कारण , यह बहारी सिगनलों से बचाव करता है |
STP की डाटा ट्रांसफर रेट (काफी लम्बी दूरी पे भी ), UTP से कई गुना अच्छी होती है | जिस कारण यह महंगी आती है |
Fiber Optics
1. डाटा ट्रान्समिशनब स्पीड बहुत तेज होती है |क्युकी , डाटा ट्रांसमिशन विद्युत के रूप में ना होते हुए , लाइट के रूप में होता है |
2. बाकि वायर केबल की तुलना में महंगी होती है |
3 .इसमे कंडक्ट के रूप में glass या fibre के चुर्ण का इस्तेमाल किया जाता है |
4 आज के समय में , WAN में Fiber Optics का अधिक उपयोग किया जाता है |
5. परन्तु , Fiber Optics , का installation एंड management कठीन होता है , इसी कारण T Fiber Optics केबल का उपयोग LAN में नहीं किया जाता
Fill in the blank :
1. Coaxial cable is suitable for ________ topology.
Ans Bus
MCQ:
1. In communication satellite, multiple repeaters are known as
A) Detectors
B) Modulators
C) Stations
D) Transponders
2. What are the transmission impairments?
A) Attenuation
B) Distortion
C) Noise
D) All of the above
True/False
1. Coaxial cable and twisted-pair cable are types of wireless media.
2. Contention is the condition when two or more stations attempt to use the same channel at the same time.
3. Microwave is a wireless communication technique.
4. Infrared waves and Optical Fibre cable uses light waves for transmission of data.
Question:
1. Differentiate between Guided and Unguided Media.
डाटा को ट्रांसफर करने के माध्यम को ट्रांसमिशन मीडिया कहते है |
ट्रांसमिशन मीडिया 2 प्रकार के होते है :-
A Wired
B.Wireless
Wired transmission
Wired transmission में डाटा, light या electric signal द्वारा ट्रांसफर किया जाता है |
Wired transmission 3 प्रकार के होते है :
a Twisted Pair
b Coaxial Cable
c Fiber Optics
Twisted Pair
Twisted Pair केबल में , दो copper wire के आपस में twist होते है , ताकि EMI (electromagnetic interference) को रोका जा सके और ज्यादा तीब्र गति से डाटा ट्रांसफर कर सके |
1. Twisted Pair cable का सबसे अधिक उपयोग LAN में किया जाता है |
2 इस केबल के तार इंसुलेटर का काम करते है , क्युकी तारों के ऊपर प्लास्टिक कोडिंग होती है |
twisted pair cable 2 प्रकार की होती है |
i UnShielded Twisted Pair cable(UTP )
इस प्रकार के तार में 8 वायर होते हे , जिनको आपस में twist करके 4 pair बना दिए जाते है | और ईथरनेट केबल की पिन में लगा दिए जाते है |
8 wire बिभिन्न कलर के होते है :
-green
-white green
-blue
-white blue
-orange
-white orange
-brown
-white brown
इन ८ तारों को निर्धारित दो-दो तारों में बातके चार पेअर बना दिए जाते है , और एक प्लास्टिक पाइप में फिट क्र दिया जाता है |
परन्तु शील्ड ना होने की बजह से बाहरी चुंबकीय क्षेत्र से प्रभाबित हो जाती है |
ii Shielded Twisted Pair cable
Shielded Twisted Pair (STP ) , UTP की तरह ही होता है, लेकिन इस cable के प्रत्येक pair (4 twisted pair ) के ऊपर कॉपर की जैकेट लगी हुई होती है , जिससे internal crosstalk को रोका जाता है |
|
फिर चारों pair एकत्रित करके उनके ऊपर , एक प्लास्टिक या एल्युमीनियम की जैकेट लगी होती है |
जिसे हम shield कहते है | इसी shield के कारन इस cable ला नाम Shielded Twisted Pair है |
शील्ड होने के कारण , यह बहारी सिगनलों से बचाव करता है |
STP की डाटा ट्रांसफर रेट (काफी लम्बी दूरी पे भी ), UTP से कई गुना अच्छी होती है | जिस कारण यह महंगी आती है |
Fiber Optics
1. डाटा ट्रान्समिशनब स्पीड बहुत तेज होती है |क्युकी , डाटा ट्रांसमिशन विद्युत के रूप में ना होते हुए , लाइट के रूप में होता है |
2. बाकि वायर केबल की तुलना में महंगी होती है |
3 .इसमे कंडक्ट के रूप में glass या fibre के चुर्ण का इस्तेमाल किया जाता है |
4 आज के समय में , WAN में Fiber Optics का अधिक उपयोग किया जाता है |
5. परन्तु , Fiber Optics , का installation एंड management कठीन होता है , इसी कारण T Fiber Optics केबल का उपयोग LAN में नहीं किया जाता
Fill in the blank :
1. Coaxial cable is suitable for ________ topology.
Ans Bus
MCQ:
1. In communication satellite, multiple repeaters are known as
A) Detectors
B) Modulators
C) Stations
D) Transponders
2. What are the transmission impairments?
A) Attenuation
B) Distortion
C) Noise
D) All of the above
True/False
1. Coaxial cable and twisted-pair cable are types of wireless media.
2. Contention is the condition when two or more stations attempt to use the same channel at the same time.
3. Microwave is a wireless communication technique.
4. Infrared waves and Optical Fibre cable uses light waves for transmission of data.
Question:
1. Differentiate between Guided and Unguided Media.
No comments:
Post a Comment